हाथरस मै हुई दुःखद घटना के विरोध मे किया नुक्कड़ नाटक

samwadbundelkhand.com | Updated : 03/10/20 08:45 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी,हाथरस में घटित दुखद घटना का विरोध पूरे देश में हो रहा है झांसी में भी एक बच्ची द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस घटना की निंदा की गई, झांसी के सबसे व्यस्ततम इलाइट चौराहे पर यह नाटक किया गया । नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि किस तरह ऐसे दरिंदों की वजह से पूरी मानवता शर्मसार हो जाती है। झांसी व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष अंजली दत्ता ने बताया कि हाथरस में हुई घटना का विरोध कविता और नुक्कड़ नाटक के साथ हम अपनी फीलींग्स उन् हैवानों तक पहुंचाना चाहते हैं जो इंसान के रूप में हमारे आसपास छुपे हैं ऐसे लोगों को मैसेज देना चाहते हैं कि आप ऐसी हरकत ना करें, जिससे हमारा देश बदनाम हो। सरकार से उम्मीद है कि ठोस कदम उठाए, पूरे भारतवर्ष में ऐसे दोषियों का पुतला बनाकर दशहरा के दिन उन्हें जलाना चाहिए।



बुंदेलखंड

देश / विदेश