मोदी सरकार किसानों को कमजोर करने का काम कर रही है: अरविंद वशिष्ठ

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/10/20 05:22 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मौन प्रदर्शन कर धरना देकर मनायी गई ! मौन के पूर्व प्रदीप जैन आदित्य पूर्व मंत्री भारत सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता संग्राम के महान पुरोधा थे और सबसे बड़ी बात यह थी की अहिंसा उनका सबसे बड़ा हथियार था आज भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अहिंसा के पुजारी के रूप में जाने जाते हैं! अरविंद वशिष्ठ अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है जितनी वर्षों पूर्व थी लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश में किसानों का मान बढ़ाया था लेकिन वर्तमान सरकार किसान विरोधी बिल लाकर किसानों को मजदूरों को कमजोर करने का काम कर रही है हम इन महापुरुषों की जयंती किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मना रहे हैं और मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल का पुरजोर विरोध कर रहे हैं जिससे किसानों की हित की रक्षा हो सके!



बुंदेलखंड

देश / विदेश