जय जवान जय किसान दांडी पदयात्रा की तिथि तय, 100 लोग होंगे शामिल

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/10/20 05:18 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, बुंदेलखंड के किसान एवं नौजवानों को सरकारी योजना बाद कारों को लेकर जय जवान जय किसान दांडी पदयात्रा निकालने की तैयारी हो रही है यह जानकारी किसान रक्षा पार्टी एवं जन सूचना अधिकार मंच ट्रस्ट ने देते हुए बताया कि आम आदमी की समस्याओं से रूबरू होकर ज्ञापन तैयार किया जाएगा और शासन प्रशासन तक पहुंचकर समस्याएं हल कराई जाएंगी। किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर बिदुआ ने बताया कि 1857 में अंग्रेजी शासन से मुक्ति के लिए क्रांति की चिंगारी इसी जमीन से उठी थी अब 163 वर्ष बाद बुंदेलखंड वासियों में भ्रष्टाचार व शोषण से मुक्ति के लिए एक बार फिर जन आंदोलन की चिंगारी सुलग उठी है इसकी शुरुआत 19 नवंबर को दांडी यात्रा के रूप में की जाएगी और किसानों और नवयुवकों की तमाम समस्याओं को लेकर यह यात्रा की जा रही है यह यात्रा 100 लोगों के साथ प्रारंभ की जाएगी।



बुंदेलखंड

देश / विदेश