फर्जी पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा, जेल भेजने की तैयारी

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/04/20 03:38 AM

Share via Whatsapp

Bulandshahr

बुलंदशहर, सोशल मीडिया जहां एक तरफ आमजन को जानकारी उपलब्ध कराता है, ज्ञान बढ़ाता है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग उसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया बुलंदशहर में, जहां राशन विक्रेताओं को ब्लैकमेल किया जा रहा था, 2 लोगों ने फर्जी पत्रकार बनकर उससे पैसे की डिमांड की इसे पूरी न कर पाने पर खबर चलाने की धमकी दी जा रही थी, मामला संज्ञान में आने के बाद शिकारपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है इनके कब्जे से आधार कार्ड मिल भी मिले हैं जिन पर फोटो किसी और का है और नाम किसी और का, पुलिस ने पुष्पेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धारा 384, 471, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है साथ ही दोनों फर्जी पत्रकारों को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जानकारी मिल रही है कि यह दोनों लोग पहले भी कई लोगों को इसी तरह ब्लैकमेल कर चुके हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश