दिव्यांगों को आर्थिक सहायता के साथ मिले उपकरण

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/10/20 04:31 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी,जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों से व्यक्तिगत सम्वाद किया गया। राम सेन द्वारा बताया गया कि उनकी नवीन दिव्यांग पेंशन की धनराशि 1500/- रूपये स्वीकृत करके प्राप्त हो गयी है। देशराज एवं आजाद आदि दिव्यांगजनों ने बताया कि द्वितीय किश्त की धनराशि 1500/- मिल गयी है। ब्रेल किट वितरण के दौरान कुमारी राशि सेन, (दृष्टिबाधित 100 प्रतिशत) के पिता कमलेश सेन, निवासी द्वारा आर्थिक सहायता मांग की गयी है। सोसाइटी के माध्यम से दी सहायता जिलाधिकारी ने जिला रेडक्रास सोसाइटी, झाँसी के द्वारा 10000/- रूपये की आर्थिक सहायता शीघ्र दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 से दिव्यांगजनों को बचाव के उपायों का अनुपालन करने की अपेक्षा की गयी। योजना की दी जानकारी शैलेष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांगजन को दी जाने वाली ब्रेल किट के उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी विशेष शिक्षक, बचपन डे केयर सेन्टर, झाँसी से प्राप्त की गयी। डा0 दीपक शुक्ला, उप निदेशक, झाँसी द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये, विभिन्न योजनाओं लाभ लेने हेतु सभी दिव्यांगजन की यूनिक आई0डी0 कार्ड बनवाया जाना है। जिसके लिये दिव्यांगजन www.swavlambancard.gov.in पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, बैशाखी व्हील चेयर आदि उपकरणों की आवश्यकता है। वह अपने आवेदन पत्र सम्बन्धित तहसील अथवा विकास खण्ड में फील्ड स्टॉफ के माध्यम से जमा कर सकते हैं। दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर के दिव्यांग होने पर 15,000 वधू के दिव्यांग होने पर 20,000 तथा वर/वधू दोनों के दिव्यांगजन होने पर 35,000 की दर से प्रोत्साहन पुरस्कार जिलाधिकारी, झाँसी की स्वीकृति के उपरान्त केवल एक बार प्रदत्त किया जाता है। आवेदन विभागीय पोर्टल http://divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन कर हार्डकॉपी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, झाँसी में जमा करा सकते हैं। संचारी रोग से बचाव के सम्बन्ध में भी दिव्यांगजनों को जानकारी दी गयी। अस्थिरोग विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांगता उपकरणों का निर्धारण किया गया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश