सिविल ड्रेस छापेमारी में पकड़े मुनाफा खोर, जेल जाने का रास्ता साफ

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/04/20 03:10 AM

Share via Whatsapp

Banda


रिपोर्ट,अनवर
बाँदा-सिविल ड्रेस में की छापे छापेमारी के दौरान मुनाफा खोर पकड़े गए हैं, कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे देश मे 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद कई जगह से जमाखोरी और अधिक दामों में खाद्य सामग्री की बिक्री के मामले सामने आने के बाद बाँदा पुलिस ने सिविल ड्रेस में छापेमारी कर कई दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है।
मजबूरी का फायदा
लॉक डाउन का फायदा उठाकर कुछ दुकानदार जरूरी खाद्य सामग्री की जमाखोरी कर उसे महंगे दामों पर बेंच रहे थे जिसकी जानकारी होने पर बाँदा पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सिविल ड्रेस में महिला कॉन्स्टेबल की स्पेशल टीम बनाकर उन्हें दुकानों पर खरीददारी के लिए भेज गया और जैसे ही दुकानदारों ने उन्हें महंगे रेट में सामान दिया तो बाकी फोर्स बुलाकर दुकानदारों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अब उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।



बुंदेलखंड

देश / विदेश