रामेश्वरम से रथ खींचते झाँसी के रास्ते महिला राम जन्म भूमि के लिए रवाना, 610 किलो का घंटा

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/10/20 03:47 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, ऐसी राम भक्त जो अपने बल पर ही राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए कूच कर गई है, यह महिला श्रद्धालु रामेश्वरम की रहने वाली है, 17 सितम्बर को रामेश्वरम से यात्रा शुरू की गई है, यह साध्वी 613 किलो का घंटा और राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की प्रतिमा को रथ में लेकर रथ खुद चलाकर जा रही है, कई जनपदों से गुजरती हुई गुरुवार को झांसी पहुंची जहां पर सिद्धेश्वर मंदिर में घंटा और मूर्तियों का पूजन किया गया। भक्त राजलक्ष्मी ने बताया कि राम रथ यात्रा 17 सितंबर से रामेश्वरम से चालू की है और अयोध्या राम जन्म भूमि तक पूरी होगी यह दूरी 4555 किलोमीटर है 9 राज्यों को होते हुए हम अब झांसी पहुंचे हैं बहुत संघर्ष के बाद राम मंदिर बनने जा रहा है PM मोदी ने इसका उद्घाटन किया है, इसके लिए हम लोग 613 किलो का घंटा साथ में राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की मूर्ति लेकर जा रहे हैं, लीगल राइट काउंसिल इंडिया की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश