बेवजह घूमने पर महिलाओं को पुलिस ने ऐसे किया टाइट

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/04/20 02:16 AM

Share via Whatsapp

Sitapur

सीतापुर, देश के प्रधानमंत्री लॉक डाउन घोषित कर चुके हैं, उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है, ज्यादा गंभीर जिलो के हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है, बावजूद इसके कुछ लोग गैर जिम्मेदारी भरा रवैया अपना रहे हैं, बेवजह घर से निकलने के कारण अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी आफत में डाल रहे हैं, इन सारी बातों को लेकर सीतापुर पुलिस टाइट होती दिख रही है, बेवजह घूमने पर महिलाओं को महिला पुलिस द्वारा कान पकड़वाए गए और फालतू ना घूमने की हिदायत दी गई, गौरतलब है कि लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन करना है, घर से नहीं निकलना है, जब खाद्य पदार्थ या अन्य कोई आवश्यकता सारी चीजों की होम डिलीवरी कराई जा रही है, जिसके लिए जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर समस्या का निदान कराया जा रहा है, इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन का भी प्रयोग किया जा सकता है



बुंदेलखंड

देश / विदेश