चोरी की 122 वारदात वाला गिरोह पकड़ा, 4 पकड़े 3 की तलाश, लाखों के जेवर और तमंचे बरामद

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/09/20 03:10 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, पुलिस ने 122 चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने चार बदमाश पकड़े हैं, जिनके कब्जे से सोने के जेवरात जिनकी कीमत पौने 5 लाख और चांदी के आभूषण कीमत तकरीबन ₹41000, एक कार, बाइक, सिलाई मशीन, दो तमंचे और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, ऐसे मिली सफलता कार्रवाई करने वाली टीम में सर्विलांस सेल से आशीष मिश्रा, एसओजी प्रभारी शैलेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष टोड़ी फतेहपुर राजपाल सिंह समेत तकरीबन 15 पुलिस कर्मियों की भूमिका है, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से यह सामान बरामद किया, उसके बाद पूछताछ शुरू हुई तो श्रीकांत के ऊपर 6 मुकदमे उदय भान के ऊपर 17 मुकदमे आलोक राजपूत पर 6 मुकदमे सामने आए, बहुत बड़ा शातिर गैंग झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि यह 15 लोगों का गैंग है, जो रेकी करने के बाद घटनाओं को अंजाम देता है, चोरी लूट समेत कई मामलों में इनकी संलिप्तता है, वारदात के बाद जो जेवरात मिलते हैं उन्हें बेचने के लिए श्याम देवी बाजार पहुंचती है और बाजार से पैसा लेकर आती है, यह लोग महोबा और हमीरपुर के रहने वाले हैं, झांसी की पहली घटना झांसी में 4 सितंबर को रमेश चंद्र यादव के घर में वारदात अंजाम दी गई थी पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया था, इसके बाद से लगातार टीमें बदमाशों की तलाश कर रही थी, जिसमें श्रीकांत, उदय भान, आलोक राजपूत और श्याम देवी को गिरफ्तार किया गया है यह सभी बरौनी नहर पुलिया के पास से गुजर रहे थे, पुलिस अब इनके साथी दिलीप, धर्मेंद्र और प्रदीप की तलाश कर रही है, झांसी एसएसपी की तरफ से कार्यवाही करने वाली टीम को 25000 का इनाम और आईडी रेंज की तरफ से ₹50000 का इनाम स्वीकृत किया गया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश