अक्टूबर से बंद होने वाली सेवा को लेकर कांग्रेसियों ने दिया मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/09/20 05:47 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन दिया गया उत्तर प्रदेश के अंदर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जो ढाई सौ के लगभग चलती थी उस सेवा को खत्म किया जा रहा है कोरोना काल में उस सेवा ने काफी जनता को राहत पहुंचाई उसके अंदर जो जरूरत की चीजें जैसे वेंटीलेटर ऑक्सीजन और पैरामेडिकल का स्टाफ इमरजेंसी दवाइयां और कई तरह के आधुनिक उपकरण उसके अंदर रहते थे चाहे गंभीर सड़क दुर्घटना हो जाए कहीं हार्ट अटैक पड़ जाए किसी भी रोग में वह मदद करती थी और उस सेवा को 16 अक्टूबर से बंद किया जा रहा है उनके 650 कर्मचारियों को नोटिस थमा दिए गए की उत्तर प्रदेश में यह सेवा बंद की जा रही है झांसी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि योगी सरकार से अनुरोध है कि इस सेवा को यथावत रखा जाए



बुंदेलखंड

देश / विदेश