झांसी में आरपीएफ कर्मी बना महात्मा गाँधी, आम जनता ने पूछा क्या हो गया साहब

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/09/20 04:13 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, झांसी स्टेशन पर एक आरपीएफ कर्मी महात्मा गांधी का रूप धरकर घूमता नजर आया, झाँसी स्टेशन पर RPF उ.नि/राजकुमारी गुर्जर, रविन्द्र सिंह राजावत उ.नि/प्रशिक्षु प्राची मिश्रा, मधुबाला, स.उ.नि/S.P.कुशवाहा हमराह स्टाफ तथा आरक्षक प्रशुक्षुओं ने स्वछता पखवाड़े का संदेश दिया, आरपीएफ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आरक्षक धारा सिंह मीणा द्वारा महात्मा गाँधी का रूप धारण कर यात्रियों व नागरिकों को स्वच्छता पखवाड़े के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की बेहतर समझाइश हेतु जागरूक करते हुए झाँसी रेलवे स्टेशन एरिया में जागरूकता मार्च निकाला गया। राहगीरों को संदेश मार्च के दौरान यात्रियों व राहगीरों को जागरूक करते हुए रेलवे सुरक्षा हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 182 का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जहरखुरानी इत्यादि के संबंध में भी बताया गया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश