बस की खिड़की से सर बाहर निकालते ही धड़ से अलग, सोनू के अन्तिम सफर की दर्दनाक दास्तां

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/09/20 00:19 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, मोठ थाना क्षेत्र में सेमरी टोल के पास एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें श्रावस्ती से मुंबई जा रहे 22 साल के सोनू की मौत हो गई, हादसा उस वक़्त हुआ जब बाराबंकी निवासी सोनू ने गुटका थूकने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला, इस बीच शताब्दी बस आगे बढ़ी और बाहर लगे गर्डर से टकरा कर सोनू का सिर धड़ से अलग होकर बाहर गिर गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, सोनू का शब कब्जे में लेकर pm के लिए भेजा गया, मजदूरों का दल एस एस सिकरवार- टोल मैनेजर ने बताया कि मजदूरों का दल श्रावस्ती से मुंबई जा रहा था जिसमें टोल पर आकर बस चालक प्रक्रिया पूरी कर रहा था इस बीच सोनू ने अपना सिर बाहर निकाल कर गुटखा थूका बस आगे बढ़ गई और सोनू की मौत हो गई घटना के बाद से दल के सभी लोग काफी सदमे में है, ना करें लापरवाही वाहन चलाते वक्त विशेष ख्याल रखने की जरूरत है, सोमवार को मौठ थाना क्षेत्र में ही ज्यादा सवारियों की वजह से चार लोगों की मौत हुई थी, मंगलवार की सुबह लापरवाही से सिर बाहर निकलते ही एक युवक की जान चली गई, इन बातों से हर वाहन सवार को सबक लेना चाहिए कि वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का पूरा पालन करें,



बुंदेलखंड

देश / विदेश