लापरवाही में चली गई चार लोगों की जान, मानक से बहुत ज्यादा सवारियां थी आपे में

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/09/20 07:01 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, आरटीओ विभाग वाहनों के परमिट देता है, सरकारी मुलाजिम सड़क का टैक्स लेते हैं, वाहन टोल टैक्स देते हैं, लेकिन उन पर जो जिम्मेदारी होती है कि मानक अनुसार ही सवारियां वाहन में बैठे, इसमें लापरवाही की जा रही है, ऐसी ही अनदेखी की लापरवाही में सोमवार की शाम 4 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए, कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे ट्रक ने आपे सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें महिला समेत चार की दर्दनाक मौत हो गई, 5 लोग हुए घायल हो गए, घटना की सूचना पर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, कई लोग हुए घायल स्थानीय लोगों के मुताबिक मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बृसिंहपुरा के पास ट्रक ने पीछे से आपे में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे आपे सवार चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, घटना की सूचना मिलने पर तमाम आला अधिकारी समेत पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को मोठ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जबकि चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, सभी लोग ग्राम चेलरा से ग्राम पाली त्रयोदशी में जा रहे थे, जैसे ही वह मोंठ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर बृसिंहपुरा के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें घायल चंद्रभान, करन, खजुरा बाई और सत्तू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 5 लोग घायल हो गए, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है, साथ ही घायलों का इलाज मेडिकल कालेज में कराया जा रहा है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश