जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जल संरक्षण के लिए जागरुकता मुहिम

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/09/20 10:13 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जेसीआई इंडिया द्वारा हर वर्ष इंटरनेशनल जेसीआई वीक मनाया जाता है। इस पूरे हफ्ते में दुनिया भर में सारे जेसी सदस्य समाज सेवा के कार्य करते हैं । कोविड-19 महामारी की वजह से इस वर्ष के कार्यक्रमों में बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर पानी, और बेहतर वातावरण को लक्ष्य किया गया है। इंटरनेशनल जेसीआई वीक में जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा आज दूसरे दिन "सुपर स्वाग" के तहत कई सारे सार्वजनिक स्थानों पर पानी बचाओ मैसेज के पोस्टर लगा कर जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी सीनेटर रजनी गुप्ता द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और हमें अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को बचाना ही होगा।समय समय पर इस तरह के मैसेज फैलाने से लोगों में जागरूकता बनी रहती है और वो सतर्क रहते हैं। राधा अग्रवाल और राखी बुधराजा ने सभी के साथ मिलकर मंदिरों, पोस्ट ऑफिस और घरों के बाहर पोस्टर चिपकाए। कार्यक्रम के अंत में सचिव मनीला गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश