आवंटित धनराशि समय से सदुपयोग किया जाए तथा मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/09/20 08:26 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, बुंदेलखंड सहित प्रदेश भर में यातायात सुगम बनाने व आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करने हेतु उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी के खडैनी, बामौर, गरौठा संपर्क मार्ग के किलोमीटर-04 में 4x5x5 मीटर स्थान का लघु सेतु के नियमित कार्य के साथ विभिन्न जनपदों के 99 सेतुओं के चालू कार्यों हेतु रुपए 105 करोड़ 86 लाख 32 हजार की धनराशि अवमुक्त करते हुए कहा कि धनराशि का समय से सदुपयोग किया जाए तथा मानक एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए गड़बड़ी पाए जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी। जनपद झाँसी में खडैनी-बामौर-गरौठा संपर्क मार्ग के किलोमीटर-04 में 4x5x5 मीटर स्थान का लघु सेतु का निर्माण कॉल जिसकी कुल लागत से 100.10 लाख रुपए है जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा 100.10 लाख की संपूर्ण धनराशि आवंटित की गई। कुल लागत के सापेक्ष अब तक 57 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई थी, शेष अब अवमुक्त कर दी गई है। उक्त कार्य समय से पूर्ण किया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त जनपदों में निर्माणाधीन सेतुओ का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें ताकि उनका लाभ आम जनमानस को मिल सकते।



बुंदेलखंड

देश / विदेश