लॉक डाउन उल्लंघन पर 12 के खिलाफ मुकदमा, घर पर रहे नहीं तो गंभीर परिणाम

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/04/20 20:14 PM

Share via Whatsapp

Jhansi


रिपोर्ट - आकाश राठौर
झांसी, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के हॉट स्पॉट सील कर दिए गए हैं, केवल चिकित्सक और मीडिया कर्मियों की आवाजाही पर छूट है, बाकी सभी लोगों को सख्ती से घर में रहने के लिए हिदायत दे दी गई है, जरूरत के सभी सामान घर पर पहुंचाए जाएंगे, होम डिलीवरी की जाएगी, गनीमत है कि अब तक झांसी में एक भी मामला सामने नहीं आया है, बावजूद उसके कुछ लोग लॉक डाउन का उल्लंघन अपनी शान समझ रहे हैं, ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है, थाना बड़ागांव इलाके में पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,
14 अप्रैल तक हॉटस्पॉट सील
कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन है, लगभग हर जगह धारा 144 लागू है, बेवजह घरों से निकलने के मामले में हेमराज, अरविंद, जगदीश, रतीराम, राजाराम, हरचरन, भगवान सिंह, राहुल, ज्ञानसिंह, ईश्वरदयाल, वीरेन्द्र, अभिषेक के खिलाफ 188 ipc धारा, 3 महामारी अधिनियम 97 के तहत बड़ागांव थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के हॉटस्पॉट 14 अप्रैल तक सील है, अगर झांसी की जनता यह चाहती है कि यहां ऐसा माहौल ना बने तो मुनासिब है कि वह घर में ही रहे किसी भी बाहरी व्यक्ति के आवाजाही की सूचना तुरंत पुलिस को दें, किसी भी प्रकार से धारा 144 का उल्लंघन ना किया जाए, प्रशासनिक स्तर पर टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं, किसी भी चीज की आवश्यकता है तो उन फोन नंबर पर फोन करके सामान मंगाया जा सकता है, लेकिन बेवजह घर से बाहर ना निकले, यह बात खुद भी समझें और दूसरों को भी बताएं क्योंकि सभी की जान बेहद कीमती है आज पूरा विश्व कोरोनावायरस से परेशान है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश