दिल्ली के एम्स से आया तलवार दंपत्ति, आनन-फानन में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/04/20 10:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi


रिपोर्ट- रवि वर्मा
झांसी, सिविल लाइन क्षेत्र की एक कॉलोनी में तलवार दंपत्ति का झांसी आगमन पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया, नवाबाद पुलिस को जानकारी मिलते ही आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया और तलवार दंपति की जानकारी दी गई, जिस पर सामने आया कि तलवार दंपत्ति की 12 वर्षीय पुत्री को पेसमेकर लगा हुआ है, जिसकी अवधि समाप्ति की ओर थी, इस कारण 18 मार्च को तलवार दंपति अपनी प्राइवेट गाड़ी से दिल्ली के लिए गया हुआ था, जहां 25 मार्च को उनकी बेटी का ऑपरेशन हुआ और उसके बाद वह स्वस्थ हो गई,
सोशल डिस्टेंस बरकरार
इस दौरान तलवार दंपत्ति ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा और बुधवार की सुबह 6:00 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर करीब 1:00 बजे झांसी पहुंचे, इस दौरान मध्यप्रदेश के डबरा में परिवार की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, तलवार दंपति के पास यात्रा वाहन पास था जो कि उन्हें एम्स की तरफ से जारी किया गया था, जो काफी मददगार साबित हुआ, झांसी नवाबाद पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तलवार दंपत्ति झांसी आया हुआ है तो उसके घर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पूरा डाटा कलेक्ट किया, इसमें जाने की तिथि आने का वक्त और किस-किस लोगों के संपर्क में रहे, इस बीच सामने आया कि तलवार दंपत्ति घर में कोई भी नौकर नहीं है, तलवार दंपत्ति को इंस्ट्रक्शन दिए गए कि वह किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएंगे, घर से बाहर नहीं निकलेंगे और घर में ही रहेंगे, गौरतलब है कि दिल्ली इस वक्त कोरोनावायरस का बड़ा केंद्र बना हुआ है, और वहां से तलवार दंपत्ति की वापसी झांसी की चिंता का विषय है, हां खुशी की बात यह भी है कि तलवार दंपति स्वस्थ पाया गया, इसके बाद नवाबाद पुलिस ने राहत की सांस ली,



बुंदेलखंड

देश / विदेश