कोरोना वायरस रोकथाम में झांसी कमिश्नर ने बनाया मास्क , सीखे और दूसरों को सिखाएं

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/04/20 03:02 AM

Share via Whatsapp

Lucknow

लखनऊ / झांसी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूती कपड़े से बने माक्स को लेकर संजीदा है, हाल ही में सीएम योगी ने कहा था कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित या संदिग्ध नहीं है, उनके लिए सूती कपड़े का थ्री लेयर से बना मास्क ही पर्याप्त है उन्होंने कहा था की दो मास्क सूती कपड़े के बनाएं 1 मास्क यूज करें उसे साबुन और गर्म पानी से धोएं धूप में सुखाएं और अगले दिन दूसरा वाला मास्क यूज करें ऐसा करके काफी हद तक खुद की और समाज की सेफ्टी हो सकती है, इससे दृष्टिगत रखते हुए झांसी कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा ने सूती कपड़े के रुमाल से बना बेहद ही सरल मास्क तैयार किया है जिसे आमजन काफी पसंद कर रहे हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश