बीमार पिता के इलाज के लिए 10 साल का मासूम पहुंचा, मुंबई ट्रैक की हैप्पी एंडिंग

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/08/20 01:10 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, पिता की बीमारी ने 10 साल के साहिल को मजबूर कर दिया कि वह किसी काम धंधे में लग जाए, कुछ नहीं सूझा तो साहिल झांसी से 1000 किलोमीटर दूर मुंबई जाने का मन बना बैठा, लेकिन उसका यह गलत निर्णय साकार हो पाता, उससे पहले ही झांसी आरपीएफ की तत्परता से बालक को झांसी में ही रोक लिया गया और चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया गया है, जिससे उससे बातचीत हो सके और उसको सही स्थिति के बारे में अवगत कराया जा सके, ऐसे मिला साहिल दिनांक 22.08.2020 को लगभग 11.00 बजे रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरी0 रविन्द्र सिंह राजावत, हमराह प्राची मिश्रा उप निरीक्षक प्रशिक्षु, मधुबाला उप निरीक्षक प्रशिक्षु, आरक्षक विजय शर्मा को दौराने गस्त झाॅसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0 2 पर पर एक नाबालिक बालक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला जिससे सहानुभूतिपूर्वक पूछ-ताछ करने पर उक्त नावालिग बालक ने बताया कि उसका नाम साहिल पुत्र भरत ठाकुर उम्र- 10 वर्ष निवासी- सीपरी बाजार उ.प्र बताया। आगे बालक ने बताया कि उसके पापा अक्सर बीमार रहते हैं इसलिए घर की जिम्मेदारी निभाने व पापा के इलाज के लिए कुछ काम धन्धा ढ़ूड़ने आया है व मुम्बई जाना चाहता है। उक्त बच्चे को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया, उनको चाय-नाश्ता करवाया गया और मामले से प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया, जिनके आदेशानुसार उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम को बुलाया तब रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी से आये सदस्य आलोक कुमार को उक्त नाबालिग बच्चे को तैयार सुपुर्दगीनामा के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु सही सलामत सुपुर्द किया गया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश