कोरोना वायरस हॉट स्पॉट बना आगरा, लगातार मिल रहे हैं संक्रमित मरीज

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/04/20 01:47 AM

Share via Whatsapp

Agra

रिपोर्ट- एजेंसी आगरा, कोरोना वायरस रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत है, 21 दिनों का लॉग डाउन किया गया है, 21 दिन तक लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है, बावजूद इसके लगातार लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस से जुड़े नए मामले सामने आ रहे हैं, आगरा में दो कोरोना वायरस नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद आगरा में कोरोना पोजेटिव की संख्या 60 के पार हो गई है, जिसमें आधे से ज्यादा मरीज जमात से जुड़े हुए हैं, शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि वालंटियर लगातार लोगों को अवेयर कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं, जिन इलाकों से मरीज सामने आ रहे हैं, उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है, प्रशासनिक सूत्रों की माने तो लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से लॉक डाउन में सख्त रवैया अपनाया जाएगा, जिससे कि लोग घरों में ही रहे और जरूरत के सामान लेने के लिए ही बाहर निकले,



बुंदेलखंड

देश / विदेश