नरेंद्र मांग रहा रंगदारी, गुमनावारा के दर्जनों लोगों ने पुलिस कप्तान से की शिकायत

samwadbundelkhand.com | Updated : 20/08/20 06:52 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, एसएसपी ऑफिस झांसी में गुमनावारा पिछोर से आए दर्जनों लोगों ने ज्ञापन दिया, जिसमें गुहार लगाई कि पिछोर में रहने वाला नरेंद्र लगातार प्रताड़ित कर रहा है, क्षेत्रवासियों से 50 50 हजार रुपए गुंडा टैक्स मांग रहा है, नरेंद्र अपने साथ कई गुंडों को लेकर घूमता है और धमकी देता है, अपने आप को पत्रकार बताने वाला नरेंद्र क्षेत्रवासियों को उस घटना का हवाला भी देता है जिसमें गुंडा टैक्स न देने पर नरेंद्र ने एक व्यक्ति को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया था, दहशत का माहौल क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि नरेंद्र धमकी देता है कि मैं सभी लोगों के मकान तुड़वा दूंगा, लोगों को धमकी देना नरेंद्र की पहचान बन चुका है, आए दिन धमकी देना लोगों को परेशान करना उसका नियम है, अगर कोई विरोध करता है तो सरकारी विभागों में जाकर झूठे प्रार्थना पत्र नरेंद्र की ओर से दिए जाते हैं, इतनी सारी बातों को लेकर क्षेत्र के लोग परेशान हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं इस पर बजरंग चौकी पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए जा चुके हैं जल्द ही मामले का सच सामने आ जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश