झाँसी बाढ़ अलर्ट, ध्यान दीजिए और ख्याल रखिए 5 दिन बहुत महत्वपूर्ण

samwadbundelkhand.com | Updated : 20/08/20 01:05 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी,मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के बाद पहले ललितपुर के राजघाट डैम में पानी भरा और बुधवार को राजघाट डैम के 6 गेट खोल दिए गए थे इसके बाद माताटीला और अब पानी सुखवा डुकवा बांध तक पहुंच चुका है, पानी लगातार आगे बढ़ रहा है ऐसे में प्रशासन की ओर से मामले की संजीदगी से देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है, 5 दिन डीएम झांसीआंद्रा वामसी ने बताया माताटीला बांध से बुधवार की रात एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी बेतवा में छोड़ा गया है, जिससे सुखवा डुकवा बांध ओवरफ्लो हो रहा है, सभी जिला बासी शहर वासियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि पानी से दूर रहे उन 18 गांव जो कि बाढ़ प्रभावित हो जाते हैं उनका खास ख्याल रखा जा रहा है, अगले 5 दिनों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है, बारिश हो रही है पर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है नदी के ऊपर जो कच्चे पुल रपटा बना हुआ है, उनको बंद किया जा रहा है, रपटा पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसे देखते हुए रपटा बंद किया जा रहा है लहचूरा, परीक्षा के पास जो भी गांव हैं उन सब को अलर्ट किया जा रहा है, निवाड़ी मध्य प्रदेश से जुड़े हुए जो इलाके हैं उनको भी सूचित किया जा रहा है बावजूद इसके किसी भी परेशानी के लिए पीड़ित व्यक्ति कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकता है, नाव की व्यवस्था भी कर ली गई है, जो इमरजेंसी में अलर्ट मोड पर रहेगी, इसके अलावा विषम परिस्थितियों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी कर ली गई है फिर भी यदि किसी व्यक्ति को बाढ़ की वजह से खाने-पीने की परेशानी होगी तो वह कंट्रोल रूम पर फोन करके राहत पा सकता है बाढ़ संबंधी जानकारी, बाढ़ संबंधित पीड़ा के बारे में कंट्रोल रूम पूरी तत्परता से काम कर रहा है, आप भी ध्यान रखें आम जनता से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि घर में रहें सुरक्षित रहें पानी आदि से दूर रहें आपके साथ प्रशासन पूरी तरह से है किसी भी विषम परिस्थिति में कंट्रोल रूम पर सूचना दी जा सकती है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश