आगरा से हाईजैक बस का झांसी कनेक्शन, जानिए घटना का पूरा सच

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/08/20 02:58 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

आगरा / झांसी, गुरुग्राम से चलकर आगरा के रास्ते पन्ना की तरफ जा रही बस मंगलवार की रात लापता हो गई, सूचना जारी की गई कि 34 यात्रियों वाली बस हाईजैक हो गई है, इसके बाद आगरा से लेकर झांसी तक अलर्ट की स्थिति बन गई, बाद में सूचना मिली कि झांसी के पास से यात्री सकुशल बरामद कर लिए गए हैं, इसके बाद तो जैसे झांसी जिले की सीमाओं को छावनी बना दिया गया, बस स्टैंड पहुंचा महकमा मामला काफी गंभीर था इस बात को ध्यान रखते हुए झाँसी आईजी सुभाष बघेल, डीएम आंद्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह समेत पूरा महकमा बस स्टैंड पहुंचा, यहां जाकर जानकारी जुटाई गई, मीडिया कर्मियों ने मामले की जानने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ भी साफ नहीं हो सका, ऐसे हुई घटना इसके बाद सभी लोग विश्वविद्यालय चौकी पहुंच गए, यहां काफी देर तक मंथन के बाद जो कहानी सामने आई वह राहत देने वाली थी, जानकारी यह मिली कि आगरा से हाईजैक की गई कल्पना ट्रेवल्स की बस को आगरा में ही खाली करा दिया गया था, उसके सभी 34 यात्रियों को किराया देकर झांसी के लिए रवाना कर दिया गया था, बुधवार की सुबह दूसरी बस झांसी पहुंची यात्रियों को उतारा और मऊरानीपुर के रास्ते मध्य प्रदेश को रवाना हो गई, 34 यात्रियों में से किसी का भी ताल्लुक झांसी से सामने नहीं आया है, यह सारी कहानी उस व्यक्ति ने बयान की जो 34 यात्रियों में से बस में सफ़र कर रहा था और छतरपुर अपने घर पहुंच गया था, पहले फाइनेंस और फिर झगड़ा आगरा से लापता बस के बारे में बताया गया कि श्रीराम फाइनेंस की आठ किस्त बाकी थी, जिसके बाद फाइनेंस वालों ने ड्राइवर और कंडक्टर को काबू में करके बस अपने कब्जे में ले ली है और टूंडला के रास्ते आगे चले गए हैं, लेकिन इन सारी बातों पर विराम लगाते हुए झांसी से कल्पना ट्रैवल्स के मालिक के रिश्तेदार गगन सामने आए, उन्होंने बताया कि फाइनेंस जैसी कोई बात नहीं थी सारी क़िस्त चुकता है, घर में एक गमी हो गई है, जिसके बाद से लगातार गुमराह किया जा रहा है और बस पारिवारिक झगड़े की भेंट चढ़ गई है उन्होंने भी झांसी आकर बस की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, मुख्यमंत्री का आदेश मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मामला काफी संगीन है और इस पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए,



बुंदेलखंड

देश / विदेश