झांसी, कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष गंज में एक व्यक्ति के पास से संदिग्ध मीट बरामद किया गया, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, युवक पर आरोप लगाया गया कि वह प्रतिबंधित मांस की बिक्री करता है, एक साथ कई लोग कसाई मंडी से सुबह निकलते हैं और घर घर जाकर मांस की बिक्री करते हैं, जल्द ही सच निकलेगा हिंदू संगठन के अमन मिश्रा ने आरोप लगाया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि गलत तरीके से मांस की बिक्री की जा रही है, जिसके बाद संगठन के लोगों ने काफी प्रयास किया और काफी निगरानी के बाद बुधवार की सुबह एक व्यक्ति को बोरी ले जाते हुए देखा गया, उसके बाद उस मीट को पकड़वाया गया और पुलिस को सूचना दी गई, हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल और सीओ सिटी संग्राम सिंह ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया, पशु चिकित्सक को बुलाया जा रहा है, जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि मीट किस पशु का है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,