फिल्मी गीतकार स्वर्गीय श्याम लाल राय इंदीवर को किया याद

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/08/20 08:31 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आज बड़ा बाजार हजर आना स्थित राय भवन में सुप्रसिद्ध फिल्मी गीतकार कवि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्याम लाल राय इंदीवर जी की जयंती एवं समाजसेवी दानवीर स्वर्गीय धनी राम राय जी की पुण्य तिथि पर आज क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया इस अवसर पर क्षत्रिय कलचुरी कलार महासंघ के अध्यक्ष एवं इंदीवर जी के भतीजे अजीत राय ने सभी को उनके द्वारा किए कार्यो एवं संस्करणों को सुनाया तथा कहा कि 16 साल की उम्र में बरुआसागर में अंग्रेजो के खिलाफ अपनी स्वयं रचित गीत अरे किरायेदारों कर दो मकान खाली पर अंग्रेजों ने पकड़ कर जेल में डाल दिया था साथ ही उन्होंने जेल में ही अनेक गीतों की रचना की जिसमें देश भक्ति गीत विशेषकर हैं आज मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती कसमे वादे प्यार वफ़ा फूल तुम्हें भेजा है खत में चंदन सा बदन चंचल चितवन होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए बड़े अरमानों से रखा है बलम दुनिया में पहला कदम आदि गीतों को गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर शिवकुमारी राय लक्ष्मी राय तान्या राय अंकित राय प्राची राय अर्चना दुबे संजीव शर्मा रामेश्वर राय आनंद राय आदि श्रद्धांजलि अर्पित की



बुंदेलखंड

देश / विदेश