मानव सेवा का दूसरा नाम है प्रदीप तिवारी, कुछ इस अंदाज में मनाया राष्ट्रीय त्योहार

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/08/20 21:58 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीवनधारा फॉउण्डेशन के अध्यक्ष एवं पर्यटन विशेषज्ञ प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा उ. प्र. पर्यटन कार्यालय प्रांगण मे मुख्य अतिथि उप निदेशक , उ. प्र. पर्यटन आर. के.रावत, विशिष्ट अतिथि पर्यटन अधिकारी डॉ. चित्रगुप्त एवं जीवनधारा फॉउण्डेशन के सचिव राज आर्यमन तिवारी की उपस्थिति मे डॉ. मयंक बंसल,डॉ. अंशुल जैन, मुख्य खानपान निरीक्षक रेलवे प्रदीप पुरोहित एवं समाजसेवी लॉ. सुनील नगरिया, सी.आर.एम. एस. सचिव महेन्द्र सेन , कैलाशनाथ दुबे बड़ौदा , वेद शर्मा कानपुर एवं विनीत मिश्रा के सौजन्य से कोरोना के कहर से प्रभावित जरूरतमंद एवं गरीबों को आटा, चावल एवं दाल आदि खाद्यान्न वितरित किया, मुख्य अतिथि आर. के .रावत ने कहा कि देश में फैली इस वैश्विक महामारी से पर्यटन उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, हर वक्त मदद को तत्पर खाद्यान्न वितरण को लेकर उन्होने कहा कि निर्बल एवं असहाय परिवारों की सहायता के लिए हर सम्भव प्रयास करना होगा जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने खाद्यान्न वितरित करते हुए कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी मजदूरों एवं श्रमिकों को जीवनयापन के लिए उचित आय नहीं हो पा रही है अतः हम सभी को आगे आकर जरूरतमंदों की यथासंभव सहायता करनी चाहिए डॉ. मयंक बंसल ने कहा कि इस मौसम में बीमारी फैलने की अधिक संभावना रहती है अतः अनावश्यक घर से बाहर ना निकले समय समय पर सैनेटाइज्ड करते रहें एवं मास्क पहनकर बाहर निकलें अंत में संस्था के उपाध्यक्ष सोम तिवारी ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश