70 साल का पिता और तीन बेटे, हत्या की ऐसी वारदात के सुन कर कलेजा कांप जाए

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/08/20 03:21 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मऊरानीपुर पुलिस ने हत्यारे बाप बेटो को गिरफ्तार किया है, मामला हत्या का है, जिसमें चार आरोपित लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वारदात वर्चस्व कायम करने की नियत से अंजाम दी गई थी, झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के कुरैचा बांध के पास 11 अगस्त को हत्या की वारदात अंजाम दी गई थी, चित्रकूट निवासी सुखराम कुरैचा बांध में मछली पकडने की ठेकेदारी करता था। 11 अगस्त की रात ठेकेदार को खबर मिली की कुछ लोग बांध में जाल डालकर अवैध रूप से मछली पकड़ रहे हैं। जब ठेकेदार मौके पर पहुचे और विरोध करते अवैध रुप से मछली पकडने के लिये मना किया। तो दोनों में विवाद होने लगा इसी बीच एक राय होकर अवैध काम करने वालों ने हमला कर दिया और तमंचे से फायरिंग करना शुरु कर दी। जमीन पर गिर गया ठेकेदार गोली लगने के बाद ठेकेदार जमीन गिर गया। वही गोलियों की आवाज सुनकर ठेकेदार के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुचें जहाँ खून से लहूलुहान पड़ा देखकर घवरा गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में गंभीर रुप से जख्मी मछली ठेकेदार को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज झांसी भेजा। ठेकेदार की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना को अंजाम देने वाले चतुर्भुज, अजय, राहुल, रोहित, करण, दिलीप समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी, गौर करने वाली बात यह भी है कि पहले पत्थर मारकर गाड़ी का कांच तोड़ा गया और उसके बाद फायर किया गया था, जिससे घटना की जानकारी मिलने के बाद कोई भी सर ना उठा सके, पुलिस ने पकड़ा मऊरानीपुर पुलिस ने करण खंगार जिस पर 11 मुकदमे दर्ज है, रोहित खंगार जिस पर 9 मुकदमे दर्ज हैं, दिलीप खंगार जिस पर तीन मुकदमे दर्ज हैं और इनके 70 साल के पिता चतुर्भुज खंगार को गिरफ्तार किया है इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है, ऐसे मिली सफलता मऊरानीपुर थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, प्रभारी सर्विलांस जितेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह समेत 11 पुलिसकर्मियों ने जाल बिछाया, मुखबिर खास से सूचना मिली जिसके बाद झांसी छतरपुर हाईवे बड़ागांव तिराहे से अभियुक्तों को रणनीति से गिरफ्तार किया गया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश