गरीबी और आटा गीला, मजलूम की गाढ़ी कमाई लेकर रफूचक्कर

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/08/20 21:35 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदन पुरा इलाके में 10 महिलाओं को एक साथ झांसे में ले लिया गया सोसाइटी बनाने के नाम पर हर महिला से करीब ₹4000 जमा कराए गए और एक कार्ड थमा दिया गया महिलाओं को बताया गया कि सभी को एक ₹100000 का लोन मिल जाएगा जिसकी मासिक किस्त ₹5000 जमा करनी पड़ेगी इसके लिए मार्जिन मनी के रूप में 38 ₹100 प्रति महिला को जमा करना है 10 महिलाओं ने ₹100000 लोन मिलने की आस में 3838 ₹100 जमा कर दिए उसके बाद कहा गया कि 6 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे सभी के खाते में पैसा आ जाएगा जब अकाउंट चेक किया गया तो उसमें कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ था इस मामले को लेकर जब कंपनी के मैनेजर के पास सभी लोग गए तो वहां ऑफिस बंद मिला मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला और जिस महिला एजेंट ने रकम जमा कराई थी अब उसने कन्नी काट ली है जिसके बाद पीड़ित परिवारों ने एसएसपी झांसी के कार्यालय पहुंचकर मामले की सूचना दी और निष्पक्ष कार्यवाही की गुहार लगाई है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश