उम्र 19- 20 साल और काम बेहद शातिर, पलक झपकते ही वाहन गायब करने वाले गिरफ्तार

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/08/20 03:24 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, नवाबाद थाना क्षेत्र पुलिस और एसओजी टीम ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से सात मोटरसाइकिल, 3 स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, इन वाहनों की चोरी अलग-अलग स्थानों से की गई थी, जिसके तहत पुलिस ने नवाबाद थाना क्षेत्र, कोतवाली थाना क्षेत्र, मध्यप्रदेश के अशोकनगर, जालौन जिले के कई मामलों का खुलासा एक साथ किया है, पुलिस पकड़े गए समीर कुरेशी 19 साल, इमाम खान 20 साल और जावेद 19 साल से यह जानने की कोशिश कर रही है, इन वाहनों की बिक्री कहां की जानी थी, इनके ग्रुप में कौन-कौन से लोग हैं चोरी किस स्टाइल से की जाती थी, इन सारी बातों का पता लगाया जा रहा है,एस एसपी दिनेश कुमार पी ने बेहतर काम करने वाले थानाध्यक्ष नवाबाद विनोद कुमार मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी परमेंद्र सिंह, उप निरीक्षक शिवकुमार समेत 16 पुलिसकर्मियों को इस बेहतर काम के लिए बधाई दी है, नजर हटी गाड़ी घटी पकड़े गए समीर, इमाम और जावेद की निगाह हर वक्त चोरी में इंवॉल्व रहती थी, यह लोग पलक झपकते ही दो पहिया वाहन चोरी कर लिया करते थे, नवाबाद थाना क्षेत्र हो, कोतवाली थाना क्षेत्र हो, मध्य प्रदेश का अशोकनगर हो, जालौन का कोच हो इन्हें गाड़ी चोरी करने में कोई दिक्कत नहीं होती थी इन सभी बदमाशों को मेडिकल बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश