झांसी में कोरोना का रिकॉर्ड टेस्ट, ऐसे मिलेगी राहत

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/08/20 08:38 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जिलाधिकारी झांसी आंद्रा वामसी के कुशल निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम बड़ी संजीदगी से काम कर रही है जिसके अंतर्गत सोमवार को 3435 record टेस्ट किये गए, अवनीश / डॉ.नरेश अग्रवाल और परीक्षण टीम ने कड़ी मशक्कत की, अलग-अलग जगह कैंप लगाए गए, जिसमें पीसीआर 415, TRUENAT 35, ANTIGEN 2985 टेस्ट किये गए, किस में 42 नए मरीज पॉजिटिव मरीज सामने आए अब तक 81 मरीज संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं, अब तो झांसी में कुल 2739 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है, 43 मरीज सोमवार को वितरित किए गए, अब तक कुल 2054 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, झांसी में कुल 486 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है, सीएफआर - 2.9 है, रिकवरी दर - 79.29% हो गई है, खुल गया बाजार करीब 40 दिन बंद रहने के बाद शहर क्षेत्र सोमवार से खोल दिया गया शहर के बाजार गुलजार रहे, एक तरफ जहां दुकानदारों ने दुकान के बाहर सुरक्षा घेरा बना रखा था तो दुकान पर आने वाले ग्राहकों ने भी social distance का पालन किया, खास निर्देश बफ़र ज़ोन व्यापर मंडल को समाप्त करें और 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का परीक्षण शुरू करें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश