2 करोड रुपए लेकर बैंक गया नौकर, लेकिन नहीं पहुंचा मुकदमा दर्ज

samwadbundelkhand.com | Updated : 09/08/20 07:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोतवाली थाना क्षेत्र में मुन्नालाल धर्मशाला के पास रहने वाले दिनेश गुप्ता का नौकर 13 फरवरी 2020 को 2 करोड 1 लाख रुपये लेकर पीएनबी शहर ब्रांच गया हुआ था, आरोपी ब्रिजनंदन और राजेश यह कहकर निकले थे कि वह बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे हैं, लेकिन काफी देर गुजरने के बाद भी जब बैंक मैं जानकारी की गई तो बृजनंदन बैंक नहीं पहुँचा था, उसकी तलाश शुरू की गई तो बृजनंदन गायब मिला, मामले के संदिग्ध मानते हुए तुरंत इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, इसके बाद ज्ञात हुआ कि मामला अमानत में खयानत का है, पुलिस ने धारा 406 के अंतर्गत बृजनंदन और राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, सोने और चांदी का रुपया नझाई बाजार में रहने वाले दिनेश गुप्ता की फर्म गुप्ता ट्रेडर्स के नाम से मुन्ना लाल धर्मशाला के पास में है, जहां लंबे समय से बृजनंदन सोनी काम कर रहा था, गुप्ता ट्रेडर्स फर्म के सोने - चांदी बुलियन की बिक्री का पैसा जमा करने की जिम्मेदारी बृजनंदन की ही थी, 13 फरवरी को बृजनंदन रोज की तरह दो करोड़ ₹1 लाख लेकर पीएनबी सिटी शाखा में जमा करते हुए निकला, लेकिन उसकी नियत में खोट आ गया और अमानत में खयानत की वारदात अंजाम दे दी गई, मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराया गया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश