साड़ी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मायके वालों का गंभीर आरोप

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/08/20 01:16 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज शर्मा पर उसके ससुराल वालों ने गंभीर आरोप लगाया है, मनोज की पत्नी रजनी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है, रजनी के परिजनों का आरोप है कि मनोज आए दिन रजनी को परेशान करता था, दहेज को लेकर आए दिन मारपीट होती थी, वर्ष 2015 में मध्य प्रदेश के इंदरगढ़ में रहने वाली रजनी की शादी हजीरा ग्वालियर में रहने वाले मनोज के साथ हुई थी, उसके बाद से ही लगातार रजनी को परेशान किया जा रहा था, मनोज शर्मा वर्तमान में रेलवे में काम कर रहा था, दो बच्चियों को दिया जन्म रजनी ने 4 साल पहले एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद से मनोज उसके प्रति गुस्सा पाल रहा था, हाल ही में रजनी एक बार फिर मां बनी और इस बार भी उसने बच्ची को जन्म दिया, इसके बाद दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था, शनिवार की सुबह इंदरगढ़ में रहने वाले रजनी के भाई नीरज पचौरी के पास फोन पहुंचा कि तुम्हारी बहन की हालत बहुत खराब है तुरंत आ जाओ, जब नीरज झांसी पहुंचा तो एंबुलेंस में रजनी का शव रखा हुआ था, जिसे पीएम के लिए ले जाया गया, नीरज का आरोप है कि रजनी की हत्या की गई है पर मामले की जांच संजीदगी से होनी चाहिए जिससे उसकी बहन को इंसाफ मिल सके, झूठा है आरोप रजनी के पति मनोज शर्मा पर गंभीर आरोप लग रहे हैं, मनोज की माने तो शुक्रवार शाम को रजनी और मनोज के बीच अच्छी बात हुई थी, दोनों लोग अपने अपने कमरे में चले गए थे, देर रात यह घटना घटी, मनोज घटना को आत्महत्या कह रहा है, हालाकि कौन कितना सच बोल रहा है यह जांच का विषय है लेकिन यह भी तय है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट कई बातों को साफ कर देगी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश