पशुपति ग्रीन्स में दिया गया बेजोड़ संदेश, 101 पौधों का हुआ रोपण

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/08/20 09:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, बड़ा गांव गेट बाहर स्थित पशुपति ग्रीन कॉलोनी में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया, इस दरमियान फलदार वृक्ष लगाए गए साथ ही कुछ औषधि के पौधे भी रोपित किए गए, सभी को संबोधित करते हुए सुभाष अग्रवाल छोटे ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का एक हिस्सा है, हमें वृक्ष लगाने चाहिए इसके अलावा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी हमारी होनी चाहिए जितना ज्यादा वृक्षारोपण होगा उतने ज्यादा वृक्ष पुष्पित पल्लवित होंगे पौधे सही खाद पानी मिलने से जल्दी बढ़ते हैं, प्राथमिकता का संदेश मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद किशोरी ने कहा कि साफ सफाई भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये, वर्तमान समय में जिस तरह से कोविड-19 की वजह से हमारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है इन बातों के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का पालन करना मास्क लगाना हमारी जीवन शैली में होना चाहिए, इस मौके पर नई कार ड्राइविंग चर्चा भी की गई जल्द ही कारखाने गठित कर सभी को उनके दायित्व सौंप दिए जाएंगे, जिससे कि आने वाले त्यौहार को एक साथ मनाए जाने व अन्य धार्मिक आयोजनों में सभी लोग एक साथ आ सके और पशुपति ग्रीन्स एक बड़ा परिवार बनकर सभी के सामने आए, इस मौके पर अभिषेक भार्गव, राज सेंगर, पवन पचौरी, मनोज शर्मा संजीव दीक्षित, पुष्पेंद्र अग्रवाल राम नरेश मिश्रा आदि मौजूद रहे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश