1 सप्ताह में दुकान का किराया नहीं दिया तो दुकान से हाथ धोना पड़ेगा

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/08/20 07:51 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जिलाधिकारी झांसी कैंप कार्यालय में महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक ने चिकित्सालय जिला ने सुरक्षा समिति झाँसी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की, बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर मजिस्ट्रेट को सचिव एवं जिला विकास अधिकारी को उप सचिव बनाया गया है । एक सप्ताह का वक़्त चिकित्सालय परिसर में निर्मित समस्त दुकानदारों को दुकान किराया बकाया होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया है कि दुकानदारों का किराया जमा करने हेतु 1 सप्ताह का समय देते हुए अंतिम नोटिस जारी किया जाए तथा किराया जमा ना होने की स्थिति में दुकान खाली कराए जाने कि नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाये। चिकित्सालय का ऑडिट ना होने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी दो माह में चिकित्सालय का ऑडिट करा लिया जाए। चिकित्सालय परिसर में संचालित निजी ऑप्टिकल सेक्शन को चिकित्सालय परिसर के बाहर शिफ्ट ना किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चश्मे की दुकान को बाहर शिफ्ट किया जाए। लेजर मशीन की आवश्यकता चिकित्सा अधिकारी द्वारा याद लेजर मशीन की आवश्यकता प्रकट की गई जिसे जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार क्रय किए जाने के निर्देश दिए गए,अंत में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी द्वारा उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यगण से महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक ने चिकित्सालय झाँसी के सर्वांगीण विकास हेतु परस्पर सहयोग से कार्य करने का अनुरोध किया गया, बैठक में शैलेष कुमार मुख्य विकास अधिकारी, रोहन सिंह अपर नगर आयुक्त झाँसी, सुधीर कुमार कुलश्रेष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रामपाल मुख्य कोषाधिकारी, सुभाष कुमार जैन संयुक्त सचिव, प्रकाश गुप्ता, डॉ कुमार ढींगरा चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश