डीएम के प्रयास से कोरोना को झांसी ने पछाड़ा, ऐसे मिली और मिल सकती है सफलता

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/08/20 07:23 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, प्रशासनिक टीम के अथक प्रयास से हालात लगातार सुधरते जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच का दायरा बढ़ा रहा है, टीवी अस्पताल से हर दिन दर्जनों टीम अलग-अलग दिशाओं के लिए निकल पड़ती है, अलग-अलग जगह कैंप लगाए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को आवाजाही में परेशानी का सामना ना करना पड़े, अब संदिग्ध लोग भी खुद निकल कर आगे आ रहे हैं और टेस्ट करा रहे हैं, जिससे मरीजों को त्वरित लाभ मिल रहा है, यह सारा कुछ झांसी जिला अधिकारीआंद्रा वामसी के निर्देशन और स्वास्थ्य विभाग की अटूट मेहनत से संभव हो पाया है, बढ़ता जांच का दायरा शुरुआत में झांसी में 100 से 400 ही टेस्ट बमुश्किल हो पाते थे और अब 1 दिन में 1500 - 2000 टेस्ट किए जा रहे हैं, मंगलवार को 1525 नमूने का परीक्षण किया गया, जिसमें RT-PCR 270, TRUENAT 20, ANTIGEN 1235 शामिल रहे, जिसमें नए 81 मरीज सामने आए, अब तक कुल 72 मरीजों की मौत हो चुकी है, झांसी में अब तक कुल 2493 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, बेहतर इलाज मिलने के बाद 1731 लोग अपने घर जा चुके हैं, अब हर दिन 50 से 100 मरीज डिस्चार्ज होते हैं, महज 690 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, CFR - 2.8 हो चुका है, Recovery रेट - 69.43 हुआ है, अधिकतर active कोरोना पेशेंट का स्वास्थ्य ठीक है, ध्यान देने की आवश्यकता टीवी अस्पताल से निकलने वाली टीम आपके क्षेत्र में अलग-अलग जगह कैंप लगा रही है अगर किसी को भी स्वास्थ्य में परेशानी हो या उसे लगे कि वह संदिग्ध है तो टीम के पास पहुंचकर आसान तरीके से अपना सैंपल दे सकता है, जिससे कि वक्त रहते ही जांच हो जाएगी और जांच यदि पॉज़िटिव होती है तो तुरंत इलाज मिलना शुरू हो जाता है, डॉक्टर का ऑब्जर्वेशन मिलने लगता है, स्वास्थ विभाग की टीम सक्रिय हो जाती है, इसलिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें मास्क जरूर लगाएं और खुद भी सजग रहें और ध्यान दें कि यदि कोई संदिग्ध है तो उसे भी कैंप तक जरूर भेजें,



बुंदेलखंड

देश / विदेश