लॉक डाउन तोड़ पानी के टैंकर पे टूटे लोग, कई इलाकों में पेयजल संकट

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/04/20 02:18 AM

Share via Whatsapp

Uttar pradesh


रिपोर्ट-अनवर बाँदा
बाँदा, जल संस्थान गर्मी की शुरूआत में ही फेल होता दिख रहा है, छावनी,न्यू मार्केट, सब्जीमंडी, चौकबाज़ार आदि मोहल्लो में पेयजल संकट गहरा गया है, शहर मे पेयजल के लिए परेशान बाशिंदे लॉक डाउन और सामाजिक दूरी की परवाह किये बगैर हैंडपम्प और जल संस्थान के टैंकरों पर लोग टूट रहे है।
सीएम का संदेश
Up मुख्यमंत्री द्वारा लॉक डाउन अवधि में नियमित जलापूर्ति के निर्देश यहाँ बेअसर दिख रहे है, न्युमार्केट सब्जी मंडी चौकबाज़ार आदि मोहल्लो में इन दिनों पानी का संकट है।नलो से आपूर्ति नही हो रही है।जहाँ हो रही है है वहाँ नाम मात्र को।अधिकांश इलाक़ो में दूषित और बदबूदार पानी नलो से आने की शिकायतें हैं सोमवार को कई इलाकों में जलसंस्थान के टैंकर पहुचे तो पानी के लिए परेशान लोगो ने लॉक डाउन की परवाह किये बिना घरों से बाहर निकल कर टैंकरों के आसपास भीड़ का जमावड़ा लगा रहा।आसपास की दूरी का मानक भी धरा रह गया।कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर क्वारंटीन और सील किये गए मोहल्लो में भी पानी का संकट गहराया, जबकि जल संस्थान कार्यालय और ओवर हैड टैंक आदि इसी इलाके में है।आलम यह है कि लोग सुबह से पानी के जुगाड़ में लग जाते है,
ये मिला जबाब
वही जल संस्थान अधिशासी अभियंता वीरेंद्र श्रीवास्तव रटा रटाया जवाब दे रहे आपूर्ति रोज़ की तरह हो रही है कुछ इलाकों में पानी न आने की शिकायतें जरूर मिली है वहाँ की पाइपलाइन चेक कराई जा रही है।जल्द ही पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।



बुंदेलखंड

देश / विदेश