प्रशासनिक टीम की चप्पे-चप्पे पर नजर, ऐसे रहा सुरक्षा व्यवस्था का नजारा

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/08/20 00:19 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मुस्लिम समुदाय का मुकद्दस त्योहार बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, साप्ताहिक लॉकडाउन के पहले दिन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और एसएसपी दिनेश कुमार पी सैयर गेट स्थित मरकज मस्जिद पहुंचे, यहां मुस्लिम धर्मगुरुओं से सीधा संवाद करते हुए बकरीद की शुभकामनाएं दी, इसके अलावा त्यौहार को घर में रहकर ही मनाने की सहमति भी दी गई, डीएम ने कहा कि झांसी शहर शांति पूर्ण शहर है धार्मिक मामलों में, फिर भी कोविड की स्थिति को देखते हुए आज प्रशासन और पुलिस की टीम ने ज्वाइंट इंस्पेक्शन के लिए मुख्य मस्जिद का भ्रमण किया है, सफाई की व्यवस्था, भीड़ एकत्रित की स्थिति पर नजर रखी जा रही है, हर चौराहे पर फोर्स इसके साथ ही एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि शहर और देहात क्षेत्र में पर्याप्त फोर्स लगाया किया गया है रिजर्व लाइन से भी काफी लोग इकट्ठा करके हर चौराहे पर लगाए गए हैं, नए रिक्रूट कॉन्स्टेबल ढाई सौ मिले हैं, उनको इसको भी लगाया गया है, पुलिस के साथ पब्लिक के जो संभ्रांत लोग उनकी भी पुलिस के साथ ड्यूटी लगाई गई है पुलिस के साथ गश्त कर रहे हैं, लोगों से जानकारी ले रहे हैं, कानून संबंधित सभी बातों को तुरंत अटेंड किया जा रहा है, झांसी के सभी चौराहे पर नागरिक सुरक्षा संगठन के गणमान्य नागरिक और पुलिस फोर्स के जवान देखने को मिले, फोर्स ने मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर आमजन को जागरूक भी किया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश