लड़की के असाधारण जीवन की कहानी, शकुंतला देवी

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/07/20 03:12 AM

Share via Whatsapp

delhi

महिला जिसे सब कहते थे ह्यूमन कंप्यूटर. इससे ऊपर एक बिंदास और महिला की सफलता और जिंदगी के उतार चढ़ाव का ब्यौरा है फिल्म 'शकुंतला देवी'.प्राइम वीडियो पर अब ये फिल्म आ चुकी है. फिल्म काफी मजेदार है. विद्या बालन ने एक बार फिर से अपने मस्ताने अंदाज में सबका दिल जीत लिया है. आर्यभट्ट और रामानुज के बाद शकुंतला देवी ने गणित के क्षेत्र में भारत का परचम विश्व में लहराया. ये फिल्म इसी अदभुत बुद्धि वाली महिला के जीवन का चित्रण है. तमाम बायोपिक्स अगर अमर चित्र कथायें थी, तो ये फिल्म कहानी एक अच्छी कॉमिक अंदाज में भारत की एक रियल लाइफ बुद्धिमान महिला 'शकुंतला देवी ' की जीवनी है. मैरी कॉम, धोनी जैसी बायोपिक जिंदा लोगों के बारे में थी. शकुंतला देवी 1940 से साल 2000 की एक लड़की के असाधारण जीवन की कहानी है, जिसके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है.



बुंदेलखंड

देश / विदेश