कोरोना वायरस पर झांसी प्रशासन का बड़ा अटैक, ऑन कॉल बनेगा मौत रोकने में संजीवनी

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/07/20 17:57 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना महामारी लगातार झांसी वासियों को अपनी चपेट में ले रही है, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मौत भी हो रही है, इन सारी बातों को ध्यान रखते हुए झांसी प्रशासन की तरफ से बड़ा निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत सात वरिष्ठ चिकित्सकों को covid-19 मेडिकल कॉलेज एल 3 क्रिटिकल केयर केस संचालन के लिए ऑन कॉल कर लिया गया है, करना ही होगा इलाज कोरोना महामारी में अब तक यह देखने को मिला है कि शरीर से फिट लोगों पर यह महामारी ज्यादा असर नहीं कर पाती, जबकि उम्र दराज और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अपनी चपेट में ले लेती और कुछ मामलों में गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों की मौत भी हुई है, इन बातों को ध्यान रखते हुए डॉक्टर ए के सांवल यूरोलॉजिस्ट, डॉ मनीष जैन यूरोलॉजिस्ट, डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव गैस्ट्रोलॉजिस्ट, डॉ राम प्रताप सिंह बुंदेला गैस्ट्रोलॉजिस्ट, डॉ निर्देश जैन कार्डियोलॉजिस्ट, डॉक्टर शुभदीप रिषि इंटेंसिव केयर, डॉक्टर सुशांत खरे फिजीशियन को खास निर्देश दिए गए हैं, यह चिकित्सक गंभीर बीमारी के मरीजों का इलाज ऑन कॉल करेंगे, मेडिकल कॉलेज से जब भी कॉल किया जाएगा, यह तुरंत मरीज को अटेंड करेंगे इन्हें खास निर्देश भी दिए गए हैं कि फोन हर हाल में उठना चाहिए और अविलंब गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को इलाज मिलना चाहिए,



बुंदेलखंड

देश / विदेश