घर से तभी निकले जब ठोस कारण बता सके, अन्यथा दण्ड भुगते

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/07/20 05:39 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी फार्मूले आजमा लिए गए हैं, लेकिन जनता मानने को तैयार नहीं है, बेवजह घर से बाहर निकलना एक बड़ा कारण बन कर सामने आ रहा है, जिसके बाद पुलिस महकमे ने वाहन चेकिंग और मास्क चेकिंग बड़े पैमाने पर शुरू कर दी है, नए एसएसपी दिनेश पी के निर्देश पर मंगलवार को 11:00 बजे से वाहन चेकिंग शुरू की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लापरवाह लोग सामने आए, जो बगैर हेलमेट बगैर मास्क ही यात्रा करते दिखे, शहर क्षेत्र में खास झांसी जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव अब चिंता का कारण बनते जा रहे हैं शहर का इलाका पूरी तरह से बंद किया गया है, बावजूद इसके लोग आवाजाही कर रहे हैं, वाहन चेकिंग में खंडेराव गेट शहर के लिहाज से सबसे बड़ा पॉइंट माना जाता है यहां चौकी प्रभारी बृजेश कुमार वाहन चेकिंग में मशगूल दिखे, वाहन चेकिंग के दौरान घर से निकलने का कारण भी पूछा जा रहा है, जिसमें बेवजह घर से बाहर निकलने वालों, मास्क बगैर घर से निकलने वालों, यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जा रही है, मंगलवार की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना के 2340 सैम्पल टेस्ट किये गए, जिसमे RT-PCR 369, TRUENAT 68, ANTIGEN 1903 शामिल रहे, जिसमें 61 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, महामारी में दो और संक्रमित मरीजों की जान ले ली अब तक 62 लोग कोरोना पॉजिटिव होकर अपनी जान गवा चुके हैं, झांसी में 2026 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक मिल चुके हैं, मंगलवार को 60 लोग डिस्चार्ज किए गए अब तक कुल 1065 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, झांसी में कुल 899 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, झाँसी में सीएफआर - 3 आ चुकी है, इसके अलावा Recovery Rate - 52.5 %, Asymptomatic- 794, Symptomatic- 105(81 Mild & 24 Severe) हैं, जो कि लगातार सुधर रही झांसी की स्थिति बयान कर रही है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश