कोरोना वायरस की जांच अब झांसी मलबा में, अगले 24 घंटे हैं बेहद महत्वपूर्ण

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/04/20 01:25 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए झांसी समेत उत्तर प्रदेश में 10 लैब अपग्रेड की जा रही है, मॉलीकुलर लैब बायोसेफ्टी लेवल 3 पर अपग्रेड हो रही है, झांसी मेडिकल कॉलेज को भी इसमें शामिल किया गया है, अगले 24 घंटों में यहां जांच शुरू हो जाएगी, जिससे पूरे बुंदेलखंड को राहत मिलने वाली है, जिलाधिकारी झांसी आंद्रा वामसी ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज की लैब में 500 जांच आसानी से हो सकेंगी, लैब शुरुआत का काम अंतिम चरण में है, एक रिपोर्ट आनी बाकी रह गई है, जिसके आते ही मंगलवार देर शाम या बुधवार सुबह तक झांसी मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस की जांच होने लगेगी, जांच करने का प्रशिक्षण भी केजीएमयू से जांचकर्ता ले चुके हैं, भोपाल, लखनऊ से उपकरण आ चुके हैं
यहां मिलने लगेगी सुविधा
उत्तर प्रदेश में अब कुल 15 लैब में जांच होने लगेगी, इसमें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से अनुमति मिल गई है, आगामी दिनों में 9 और लैब खोलने का प्रस्ताव भी दिया जा चुका है, प्रस्ताव पर मुहर लगते ही 24 लैब काम करने लगेंगे, इसके लिए कोविड-19 फंड से बजट दिया जा रहा है, फिलहाल संजय गांधी पीजीआई लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, एमएलबी मेडिकल कॉलेज झांसी, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस सैफई, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर, जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ और लखनऊ की निजी लैब r.m.l. मेहरोत्रा शामिल है, इसके अलावा पांच नई लैब डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान लखनऊ, सुपर स्पेशलिटी संस्थान नोएडा, आईवीआरआई बरेली, आगरा मेडिकल कॉलेज गांधी मेडिकल कॉलेज शामिल है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश