आबकारी विभाग को दी गोदाम में चोरी की सूचना, अनसुनी से पीड़ित की चिंता बढ़ी

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/07/20 09:59 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, शराब व्यवसाई के गोदाम से देसी शराब की पेटियां गायब हो गई, जिसकी सूचना को नवाबाद पुलिस को दी गई, मामला नवाबाद पुलिस के संज्ञान में पूरी तरह से आ पाता, इससे पहले ही बबीना पुलिस ने झांसी जेल चौराहा आकर cl2 गोदाम में रखे माल की जांच की और पेटियां कम पाई गई, जिसके बाद नवाबाद थाने में आबकारी विभाग की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, शिकायती पत्र किया रजिस्ट्री आबकारी ठेकेदार वीरेंद्र यादव का कहना है कि दिसंबर 2019 में आपकारी विभाग की तरफ से गोदाम सील कर दिया गया था, गोदाम की चाबी बबीना पुलिस को सौंप दी गई थी, जून महीने की 16 तारीख को उन्हें सूचना मिली कि गोदाम के छोटे गेट का ताला टूटा पड़ा हुआ है, गोदाम में चोरी हो गई है, इस बात की जानकारी 16 जून को थाने में दी गई, इसके बाद रजिस्ट्री के माध्यम से पुलिस की आला अधिकारियों सूचना दी गई की, इसके बाद 13 जुलाई को कोर्ट में केस फाइल किया गया, जिसमें 27 तारीख लगी थी और अब 10 अगस्त की डेट लगी हुई है, मामले की जानकारी डिप्टी ऑफिस में डी ओ ऑफिस में और सर्किल इंस्पेक्टर को दी जा चुकी है, कोई जानकारी नहीं जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अनियमितता के आरोप में शिकायत पर 9 दिसंबर 2019 को सील किया गया था। सोमवार को आबकारी विभाग व पुलिस ने जब सील खोली तो काफी कम पेटियां मिली, इस मामले में नवाबाद थाने में एफआईआर कराई जा रही है। चोरी के बारे में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश