4 करोड़ की फिरौती मांगने वाले किडनैपर्स 17 घण्टे में गिरफ्तार,एसटीएफ को ऐसे मिला सुराग और नमो

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/07/20 20:59 PM

Share via Whatsapp

गोंडा

गोंडा, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं लेकिन पुलिस और एसटीएफ सभी के नापाक मंसूबों पर अंकुश लगाती दिख रही है, महज 17 घंटे के भीतर ही गोंडा और एसटीएफ पुलिस ने 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल भी हुए हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि पुलिस ने कर्नलगंज के पान मसाला व्यवसाई हरी गुप्ता के 5 साल के बेटे नमो गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया है, दिनदहाड़े हुआ अपहरण गोंडा में शुक्रवार को दिनदहाड़े सैनिटाइजर के नाम पर 5 साल के नमो गुप्ता को गुमराह किया गया और गाड़ी में बैठा कर उसका अपहरण कर लिया गया, उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई, कुछ ही वक्त बाद अपहरणकर्ताओं ने करोड़ की फिरौती मांगी गई, इस पूरे मामले को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गंभीरता से लिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और S T F को भी इस मामले के अनावरण के लिए लगा दिया, जिसमें शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई और महिला समेत पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, यह रहा घटनाक्रम यूपी के गोंडा में शनिवार सुबह भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन सर्विलांस से मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खम्भे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता गाड़ी से भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने दो बदमाशों को जवाबी फायरिंग में दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी से अपह्रत बच्चे के साथ एक महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों घायल अपहरणकर्ताओं को जिला अस्पताल में भेजा गया है। बच्चे को अभी पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा गया है। काश आहट मिल जाती शुक्रवार को करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में कस्बा पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ले में रहने वाले गुटखा मसाला के एक बड़े विक्रेता राजेश कुमार गुप्ता के पांच वर्षीय पौत्र नमो गुप्ता का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। एक कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए और लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे। मोहल्ले में सैनिटाइजेशन कराने व सैनिटाइजर का वितरण करने का झांसा भी दिया। अपहरणकर्ता जब राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो अपहरण कर्ताओं ने सैनिटाइजर देने की बात कही और 5 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए कि बच्चे को भेज दीजिए गाड़ी से सैनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बच्चे के साथ बदमाश निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को गाड़ी में लेकर फरार हो गए। यह जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब बच्चे के पिता हरी गुप्ता के मोबाइल पर बदमाशों ने कॉल किया और उन्हें जानकारी दी कि आपके बच्चे का अपहरण हो गया है। चार करोड़ रुपए की व्यवस्था कर लो। महिला की आई आवाज अपहरणकर्ताओं में कोई महिला शामिल नहीं थी मगर जो फोन आया वह एक महिला बोल रही थी। जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि वॉइस चेंजर के माध्यम से आवाज को बदलकर बात किया गया। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया, कोतवाल राजनाथ सिंह, चौकी प्रभारी रणजीत यादव पहुंच गए। जबकि सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी नगर में शुक्रवार की नमाज होने के कारण लगातार गश्त पर थे। नगर में पुलिस की गश्त तेज होने के बावजूद भी अपहरणकर्ताओं ने ऐसी घटना को अंजाम दे दिया। जिससे नगर में सनसनी फैल गई है। एसपी आर के नैय्यर ने इसकी कमान खुद संभाल ली थी। गोंडा लखनऊ राज मार्ग पर बैरिकेड्स लगा कर शाम से सभी गाड़ियों की तलाशी ली गई। बाराबंकी, बहराइच समेत सभी जिलों में एलर्ट जारी कर दिया गया था। खास कर आल्टो कार का सीसीटीवी से निकाला गया फुटेज सभी जिलो की पुलिस को भेज दिया गया एसपी ने बताया था कि कुछ महत्वपूर्ण क्लू मिले थे। नेपाल बार्डर पर अलर्ट अपहरण कर्ताओं के नेपाल भाग जाने की आशंका के मद्देनजर नेपाल बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल के साथ सिविल पुलिस को एलर्ट किया गया था। सभी वाहनों और संदिग्धों की तलाशी के लिए निर्देश दिया गए थे। सफलता पाने वाली पुलिस टीम को और एसटीएफ टीम को एक ₹100000 और 3 पत्र दिए जाने की घोषणा की गई,



बुंदेलखंड

देश / विदेश