झांसी में पीपीई किट पहनकर फिल्मी अंदाज में चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/07/20 08:02 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहागंज मोहल्ले में तीन चोरों ने पीपीई किट की तरह कपड़े पहनकर बीती रात एक घर में प्रवेश किया और ताला तोड़कर नकदी व सोना चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया उस समय घर के सभी लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। चोरी की यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस वीडियो के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है, पूरा परिवार बाहर घटना की रात एडवोकेट सुमित दत्त खरे अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे नकदी और जेवरात चोरी करके अपने साथ ले गए, घटना सीसीटीवी में कैद हुई है उसमें चोर पीपीई किट की तरह कपड़े पहने घर में प्रवेश करते और फिर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का जल्द पकड़ने का दावा सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के मसीहागंज में तीन लोग रात के समय एक घर मे चोरी करने घुसे थे। इन्होंने पीपीई किट की तरह कपड़े पहन रखे थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पूरी घटना की तस्दीक की जा रही है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश