जेल समेत इन इलाकों से यह लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए संभल कर रहे

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/07/20 10:30 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मेडिकल कॉलेज की लैब में 781 टेस्ट किए गए, जिसमें आरटी-पीसीआर २६२, TRUENAT 21, ANTIGEN 498 टेस्ट शामिल रहे, इसमें कुल 127 Corona पॉजिटिव पाए गए, बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई अब तक कुल 53 मरीजों की मौत हो चुकी है, झांसी जिले में अब तक कुल 1471 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, बुधवार को 97 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए, अब तक कुल 533 मरीज घर जा चुके हैं, झांसी में कुल 885 एक्टिव पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है, वर्तमान में CFR - 3.6 आ गया है, जिससे साफ होता है कि मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं, बुधवार को जो रिपोर्ट जारी की गई उसमें 30 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज झांसी जेल से मिले हैं, जो कि चिंता का काम काफी बड़ा विषय है, प्रशासनिक अमला लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है, बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं, हमारे पास केवल एक ही विकल्प है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाकर बाहर निकले सोशल डिस्टेंस का पालन करें अन्यथा हालात और खराब हो सकते हैं, जो मरीज पहुंचते मिले हैं उनकी लिस्ट नाम और पता सहित ऊपर दी गई है, इन इलाकों में आवाजाही से बचें, खुद सुरक्षित रहे और परिवार को सुरक्षित रखें,



बुंदेलखंड

देश / विदेश