बुंदेलखंड क्रांति दल की हुई बैठक मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/07/20 06:50 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, बुंदेलखंड क्रांति दल की सभी जिला मुख्यालय पर तहसील ब्लॉक नगर गाँव में मीटिंग करें और निम्न विषय पर विचार करें । आप भी अपने दोस्तों के साथ अपने परिवार के साथ इन बिंदुओं पर विचार करें। आप अगर बुन्देलखंडी हैं । तो आपका भी तो दायित्व है। आज एक एक बुन्देलखंडी को खुद अपने को नेता समझ कर अपने साथियों/परिवार के साथ जरूर चर्चा करना है। कोरोना के कारण पैदल घर लौटने वाला मजदुर आज फिर से पलायन को मजबूर क्यों है। बुंदेलखंड की गरीबी ने गाँवों में सिंचाई की कमी ने , रोजगार की कमी ने उन्हें पलायन के लिए मजबूर कर दिया है। पृथक बुंदेलखंड राज्य बनने पर ही इतना बिकास हो सकेगा कि बुंदेलखंड के लोग यहां रुक सकें। आंदोलन को गाँव गाँव ले जाना होगा आगामी 09 अगस्त को बुंदेलखंड के प्रत्येक जिला में ज्ञापन देकर राष्ट्रपति महोदय से मांग की जायेगी कि वे बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन पर सरकार को आदेश दें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश