शिवभक्त की दर्दनाक मौत से कोहराम, काश एक पल की देर हो जाती

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/07/20 01:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- अरविन्द सिंह दांगी, रवि परिहार झाँसी, उसकी उम्र कम थी लेकिन जज्बा बहुत बड़ा था, शिव भक्ति का जूनून ऐसा कि वह कावड़ यात्रा लेकर ओरछा चल पड़ा था, यह दुखद खबर 21 साल के उस युवा की है जिसकी जान बुधवार को सड़क हादसे में चली गई, कोरोना की वजह से कांवड़ यात्रा पर इस साल रोक लगी हुई है, फिर भी अजय कुमार भोले बाबा की आस्था में सब भूल गया और चल पड़ा ओरछा, काबिल ए गोर है कि श्रावण मास में ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना अपने अपने तरीके से करते है। भक्तगण पवित्र देव स्थान से जल लेकर भगवान भोले पर जलाभिषेक करते है। जल लेकर पैदल हजारो सेकड़ो किलोमीटर की यात्रा करके भगवान भोले नाथ की पूजा करते है। अपने साथियों के साथ निकला मऊरानीपुर के चकारा गांव के कांवरिया ओरछा से जल लेकर मऊरानीपुर की तरफ जा रहे थे। बुधवार की सुबह बंगरा तेजपुर के पास बोलेरो कार ने ने एक कांवरिया को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों ने बताया कि सकरार थाना अंतर्गत आने वाला ग्राम तेजपुरा के पास ओरछा से कांवर यात्रा लौट रही थी, जिसमें शामिल अजय कुमार उम्र 21 पुत्र मुन्ना कोरी को झांसी की तरफ से कार ने ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, साथी कांवरियों ने किसी तरह गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी का नंबर पता कर पाया और गाड़ी तेज स्पीड में निकल गए गई । पुलिस की कार्यवाही मौके पर पहुंचे थाना सकरार प्रभारी रविंद्र नाथ यादव थाना प्रभारी उल्दन राजेंद्र विक्रम सिंह ,बंगरा चौकी प्रभारी बृजेश सिंह सेंगर ने मृतक अजय कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार्रवाई करते हुए मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। अजय की मौत से परिवार के लोग काफी दुखी हैं उनकी समझ नहीं आ रहा के शिव की भक्ति करने गए अजय पर एक ऐसी बल्ला आन पड़ी जिसने अजय को आज हमेशा के लिए पराजित कर दिया, परिजन कह रहे हैं कि काश एक पल की देर हो जाती तो गाड़ी दूर से ही निकल जाती,



बुंदेलखंड

देश / विदेश