कान्टेनमेन्ट जोन में सख्ती से इंफोर्समेंट की कार्रवाई सुनिश्चित हो

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/07/20 11:06 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में कोविड-19 के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कांट्रैक्ट ट्रेसिंग नोडल अधिकारी को फटकार लगाते हुए कांट्रैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट ट्रैस्टिंग की डाटा एंट्री में भी तेजी लायी जाए और दिनांक 22 जुलाई 2020 तक इसे पूर्ण किया जाए। कोविड-19 की बैठक में जिलाधिकारी ने आईसीसीसी की समीक्षा करते हुए कहा कि सैंपल कलेक्शन तथा कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों से बात करने के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने L-1 हॉस्पिटल में उपलब्ध साफ-सफाई व भोजन आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि साफ-सफाई व भोजन गुणवत्ता में शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। सख्त कार्रवाई के लिए रहे तैयार जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सख्ती से एन्फोर्समेंट की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में कोविड पेशेंट बढ़ने का यह मुख्य कारण है।उन्होंने जल्द से जल्द समस्त कंटेनमेंट जोन में भारी पुलिस बल के साथ लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दें यदि वह बेमतलब निकलते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाए। शासन द्वारा प्राप्त शासनादेश के माध्यम से जल्द ही जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से लैब टेक्नीशियन की कमी को दूर किया जाएगा। साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी कमी जल्द दूर होगी। जो कमी है उसका जल्द प्रस्ताव प्रेषित करें। होम आइसोलेशन की मिल सकती अनुमति बैठक में होम आइसोलेशन की नई गाइड लाइन पर चर्चा की गई तथा जो पेशेंट गाइड लाइन में दी गई व्यवस्थाओं को पूर्ण करते हैं उन्हें होम आइसोलेशन की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ शैलेश कुमार, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र निगम, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश