जनता की लापरवाही चरम पर, 106 मिले नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रर्मित 1340 के पार

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/07/20 06:32 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, आम जनता का बेफिक्र होकर घूमना अब भारी पड़ता दिख रहा है, मंगलवार को 947 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें RT-PCR से 256, TRUENAT से 23 और ANTIGEN से 668 जांच की गई, जिसमें नए 106 पॉजिटिव मरीज मिले, मंगलवार को तीन कोरोना पीड़ित मरीजों ने दम तोड़ दिया, अब तक कुल 52 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, झांसी में अब तक कुल 1344 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है, मंगलवार को पूरी तरह स्वस्थ होकर 25 मरीज घर चले गए अब तक कुल 436 मरीज घर जा चुके हैं, झांसी के अस्पताल में कुल 856 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसके बाद CFR - 3.8 हो गया है, आखिर क्यों बढ़ रहे मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा कई सवाल खड़े कर रहा है, सप्ताह में 2 दिन का लॉक डाउन उत्तर प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है बावजूद इसके डीएम को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खुद सड़क पर उतर कर वाहन सवारों से बात करनी पड़ रही है उन्हें लॉकडाउन के नियम समझाने पड़ रहे हैं इससे साफ होता है कि जनता किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं है बेवजह घर से बाहर निकलना मास्क और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करना भीड़ वाले इलाकों में जाना जनता को मामूली बात लग रही है लेकिन यह बड़ा कारण है कि मरीज लगातार बढ़ रहे हैं अगर हम अभी भी संभल जाए तो हालात ठीक हो सकते है



बुंदेलखंड

देश / विदेश