गुमराह नहीं कर पाए वाहन सवार, हो गया हजारों का चालान

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/07/20 04:35 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, रविवार को जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने शहर की मुख्य सड़कों पर उतर कर स्वयं वीकेंड लॉकडाउन का पालन करवाया, बेवजह घूमने वालों के वाहन सीज़ कराते हुए चालान काटने की कार्यवाही की गई, व्यस्ततम इलाइट चौराहा जिलाधिकारी आंद्रा वामसी शहर के सबसे व्यस्ततम इलाइट चौराहे पर पहुंचे और उन्होंने वहां 2 दिन के लॉक डाउन का सख्ती से लोगों को पालन कराया। चारों ओर से आ रहे चार पहिया व दो पहिया वाहनों को रोक बेमतलब घूमने पर नाराजगी व्यक्त की और वाहनों को सीज करने व चालान काटे जाने की कार्यवाही की, उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे नगर में चलाया जा रहा है। शहर के अन्य क्षेत्रों में अधिकारियों व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से यह कार्यवाही कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने शहर के कंटेनमेंट जोन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि डोर टू डोर सर्विलेंस टीम पहुंच रही है उनका सहयोग करें कोरोना वायरस से यदि बचना है तो स्वयं ऐसे लोग आगे आए जिन्हें कोई पुरानी बीमारी और सर्दी, बुखार व खांसी की शिकायत है ताकि जांच करते हुए आपको व आपके परिवार को सुरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी ने शहरवासियों से कहा कि लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी न करें मास्क लगाएं और घर पर रहें सुरक्षित रहें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश